सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आज दिनांक 02/07/19 को थाना खेसरहा क्षेत्र के ग्राम भलुहा स्थित धूपा देवी इंटर कालेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे 'उ०नि० श्री रामकुमार यादव ' द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी गयी और साथ ही 'महिला हेल्प लाइन-1090, डायल-100 व चाइल्ड हेल्प लाइन-1098' के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक विवेक मालवीय ने कहा शासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। सरकार ने कई योजनाओं का संचालन कर महिलाओं की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाया है। इस दौरान धूपा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री शैलेष ने भी उपस्थित सभी बच्चों को सम्बोधित किया तथा उनको सुरक्षा के टिप्स दिए तथा 'महिला आरक्षी महिमा' सिंह ने भी उपस्थित सभी बच्चों को '181, 1090, डायल 100' की जानकारी दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






