लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत गोला गोकरननाथ शहर की खुटार रोड पर बदमाशों ने एक दुकानदार के बेटे से 26 हजार रुपए झपट लिए और भाग निकले। दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को खुटार रोड पर मुस्कान डेली नीड एंड गिफ्ट सेंटर पर दो बाइकों पर सवार चार युवक आए और बताया कि वह कालीन बेंच रहे हैं। उन्हें नमकीन चाहिए। उस समय दुकान स्वामी प्रमोद गुप्ता दुकान पर नहीं थे वह लखीमपुर रोड स्थिति अपनी नई दुकान पर गए थे। दुकान पर उनकी पत्नी अल्का गुप्ता और बेटा आकर्ष गुप्ता बैठा था। पत्नी नमकीन के ब्रांड दिखाने लगीं। बेटा रैक में रखे 26 हजार रुपए निकाल कर गिनने लगा कि युवकों ने 26 हजार रुपए झपट लिए और बाइक पर बैठक कर विकास चौराहे की तरफ भाग निकले। आकर्ष ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया तब तक वह काफी दूर निकल चुके थे। बदमाश कालीनों की एक गठरी भी छोड़ गए हैं। दिनदहाड़े हुई छिनैती की वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आस पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






