लखीमपुर खीरी| के पलिया में आज रविवार दिनाँक 30,06,2019 को श्री राम लीला बालिका विद्यालय के प्रांगण में पलिया ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों के बेल्ट टेस्ट चीफ कोच प्रदीप कुमार व पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा लिए गए। अरनव अवस्थी,प्रवर अवस्थी,सान्या गुलाटी,अनन्या गुलाटी,राज निषाद व नैंसी निषाद ने येलो बेल्ट के लिए दिए गए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। माधवेन्द्र शर्मा,अनन्य कपिल मिश्रा को येलो बेल्ट,रवि राणा,आयुष बंसल,शिवा प्रजापति को ब्लू one, रुद्र सिंह को रेड बेल्ट,दिव्यांश गुप्ता को येलो बेल्ट पहनाकर व प्रदीप कुमार और कोच अरुण तिवारी ने सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चीफ कोच प्रदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को अथक परिश्रम व अनुशाषित रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विष्णु कांत राज ब्लैक बेल्ट व निसार हुसैन ब्लैक बेल्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






