राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश बेखौफ होकर कभी बीच बाजार तो कभी मुहल्ले के बीच किसी भी शख्स को गोलियों से छलनी कर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने इलाके का है, जहां शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. फिलहाल, युवक अस्पताल में भर्ती है. गोली लगने से घायल हुए युवक पहचान 18 साल के राशिद के रूप में हुई. राशिद अपने परिवार के साथ तिगड़ी थाना इलाके में रहता है. उसके परिवार में 4 बहन, 3 भाई और मांं-पिता शामिल हैं. उसके पिता पहले ऑटो चलाते थे, लेकिन अभी उन्हें पेरेलाइसिस हो गया जिस की वजह से अब राशिद ऑटो चलाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे कुछ लोग राशिद से मिलने आए थे. उन लोगों ने पहले तो राशिद को घर से बाहर बातचीत करने के लिए बुलाया फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वो राशिद को गोली मार कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची फिर उसने तुरंत राशिद को एस्म ट्रॉमा में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात को राशिद ऑटो लेकर 8 बजे अपने घर आ गया था. खाना खाने के समय सभी लोग बैठ कर टीवी देख रहे थे. इसी दौरान रात करीब 10:30 बजे राशिद के फोन पर फोन आया और उसे घर से बाहर बुलाया. राशिद घर से बाहर गया तो आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर गोली चला दी. करीब 5 राउंड फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. परिजनों के मुताबिक, फायरिंग के दौरान राशिद को दो गोली लगीं. गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो उन्होंने देखा कि राशिद घर के पास ही खून से लथपथ पड़ा हुआ था. परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. तिगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राशिद को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दिल्ली पुलिस ने राशिद के परिजनों द्वारा दिए बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि 4 दिन पहले तिगड़ी ऑटो स्टैंड पर एक महिला यात्री आई थी. सभी ऑटो चालक उसे उसके बताए गए पते पर छोड़ने के लिए 400 रुपए मांग रहे थे, लेकिन राशिद ने उसे 300 रुपए में छोड़ दिया था. इससे नाराज कुछ ऑटो चालकों से उसका झगड़ा हो गया था. शुक्रवार रात जो लोगों आए थे, उन्होंने झगड़े का फैसला कराने की बात कह राशिद को घर से बाहर बुलाया था और गोली मार कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस शुरुआती जांच में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






