लखीमपुर खीरी| में मेडिकल कालेज स्वीकृत कर दिया है। देश मे आगामी पांच वर्ष में 13 मेडिकल कालेज खुलेंगे। ग्राम भानपुर गौरतारा ब्लाक नकहा में ग्राम सभा की 20 एकड़ जमीन को चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह जानकारी सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी ने प्रेसवार्ता में दी। टेनी ने बताया कि नोट बंदी का 813 लाख रुपया जिला सहकारी बैंक लखीमपुर में बेकार पड़ा था। वित्त मंत्री भारत सरकार से वार्ता हो गयी है। अब आरबीआई इस धन को बदल देगी। पानी, बाढ़, सड़क, रेल, बिजली, चिकित्सा के क्षेत्र में काफी कार्य हो रहा है। 2 एनएच, एक स्टेट हाइवे मिला है। मैलानी के साथ पलिया, बेलरायां अब रेल जंक्शन हो जाएगा। 31 जुलाई तक मैलानी से लखनऊ तक ब्राडगेज की रेल चल जाएगी। 200 बेड का एक और 100 बेड के दो अस्पताल खुलेंगे। हर ब्लाक में महिला डिग्री कालेज खुलेगा। बछिया पैदा हो इसके लिए योजना बनी है। कृतिम गर्भाधान केंद्र खुलेंगे। जिले के हर गांव में बिजली है। सरकार मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रही है। प्रेस वार्ता में विधायक योगेश वर्मा व अध्यक्ष सहकारी बैंक लखीमपुर विनीत मनार भी मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






