सिद्धार्थनगर/खेसरहा। उपनिरिक्षक नन्दलाल प्रसाद जिनकी नियुक्ति 1978 में आरक्षी पद पर हुई थी,आज दिनांक 30-06-2019 को 60 वर्ष सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत हो गए। वर्तमान मे नन्दलाल जी खेसरहा थाने में तैनात थे। खेसरहा थाने पर आज नंदलालजी का विदाई समारोह थाना प्रभारी श्री ददन राय के नेतृत्व में किया गया। इस समारोह में उन्हें श्रीमद्भगवत गीता, छाता और अंगवस्त्र दिया गया। फूल माला पहनाकर विभाग के लोगो ने उनकी विदाई की। श्री नन्दलाल जी का पुलिसिया जीवन काफी शानदार रहा। समस्त स्टाफ द्वारा श्री नन्दलाल प्रसाद जी की स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की गई।
इस मौके पर खेसरहा थाना प्रभारी श्री ददन राय, उपनिरिक्षक सुभाष प्रजापति, उपनिरिक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, मुख्य आरक्षी रामेश्वर, सुभाष चंद, रामकेश यादव, आरक्षी सिद्धार्थ सिंह, अवधेश सिंह, आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






