लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र नीमगांव के गांव सेहरूआ में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों पर धावा बोल दिया। चोर किसी तरह घर में दाखिल हो गए। नगदी समेत हजारों का माल उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह हो सकी। उसने चौकी पर तहरीर दी है। कोतवाली नीमगांव के गांव सेहरूआ निवासी अजमुद्दीन अंसारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर किसी तरह घर में दाखिल हो गए। नगदी समेत जेवर उठा ले गये। घटना की जानकारी सुबह पीड़ित को हो सकी। उसने चौकी पर तहरीर दी है। तहरीर में तीन हजार रुपये की नकदी सहित हजारों का जेवर चोरी हो जाना बताया गया है। दूसरी घटना सेहरूआ निवासी अजीज के घर हुई।
यहां चोर किसी तरह घर में दाखिल हो गए। नगदी समेत हजारों का माल उठा ले गए। इसके बाद चोरों ने नफीस खान के मकान पर धावा बोला। कीमती सामान उठा कर फरार हो गये। पीड़ित अजीज ने बताया करीब तीन वर्ष पहले भी उसके यहां घर की दीवार में नकब लगाकर कर चोर जेवर कपड़ा नकदी सहित लाखों का सामान उठा ले गये थे। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं एक रात हुई तीन घरों में चोरी की वारदात से लोगों में डर का माहौल है। चौकी पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगने में लग गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






