लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव के लालनपुर निवासी प्रेम पुत्र भूरे मौके हालत पर मौत हो गई साथ में बाइक पर सवार धीरज पुत्र राजेश ठेकेदार मुंगली पुर निवासी गंभीर रूप से घायल है तथा जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी में इलाज चल रहा है प्रेम का पार्थिव शरीर का दाह संस्कार हो चुका है