उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ के अंतर्गत ग्राम हैदराबाद में स्वर्गीय सालिग राम मिश्रा मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मैच महाकाल क्लब हैदराबाद एवं कुरैशी क्लब हैदराबाद के मध्य खेला गया महाकाल क्लब हैदराबाद के कप्तान सुनील मिश्रा एवं कुरैशी क्लब हैदराबाद के कप्तान चमन ने अपनी टीम का परिचय मुख्य अतिथि से कराया। महाकाल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की उन्होंने 10 ओवर में 138 रन बनाए जबाब में कुर्रेसी क्लब ने 8ओवर में 3 विकेट खो कर मैच जीत लिया। कुरैशी क्लब हैदराबाद की टीम विजेता एवं महाकाल क्लब हैदराबाद के खिलाडी सुनीत, अंशु, गौरव, वैभव,अक्षय रावत, अमित आदि उपविजेता रही मैन ऑफ द मैच आबिद एवं मैन ऑफ द सीरीज चमन को चुना गया। जिसमें अंपायर की भूमिका विवेक वर्मा,हैप्पी मिश्रा कमेंटर अंकित वर्मा,सोनू सोनी एवं स्कोरर वीरू शुक्ला ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण मिलता है मुझे विश्वास है कि प्रतिभाग करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी जनपद, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे जिससे अपने जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष नितिन मिश्रा,हैप्पी मिश्रा,योगेंद्र कुमार रस्तोगी,अवधेश मिश्रा,नरेंद्र वर्मा विरेंदर सिंह,शिवम सिंह, विवेक पांडेय, राजीव गुप्ता सहित ग्रामवासी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






