उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी / सिकंदराबाद से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,श्याम सिंह की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी|सिकंदराबाद -कोतवाली नीमगाँव क्षेत्र के अंतर्गत इब्राहिमपुर के पास मोटर साइकिल सवार युवक को सामने से आ रहे ट्रैक की तेज लाइट लगने से हुआ हादसा। मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। जो कि थाना फरधान क्षेत्र के गांव बेलि के रहने वाले है जिनका नाम राम स्वरूप ( 60) पुत्र चम्पा, किरण देवी (55)पत्नी राम स्वरूप अपने दामाद के वहां बाघोनि से आ रहे थे पुलिस चौकी सिकंदराबाद को सूचना मिलने पर चौके पर पहुँच। जिसमे मौजूद दीवान जी सोमनाथ सिपाही अनुपम पांडेय की सहायता से 108 नम्बर घायल महिला को गोला अस्पताल पहुचाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






