सिद्धार्थनगर/खेसरहा। दिनांक 27-6- 2019 को खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद खेसरहा की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र खेसरहा पर बैठक किया गया। प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा श्री पंकज कुमार मौर्य ने द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 जून 2019 से किस तरह विद्यालय खोलकर संचालन करना है उसके बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में बताया गया कि विद्यालय 25 जून से ही खुल गए हैं आशा है कि आप लोग अपने विद्यालय भवन के अंदर व परिसर की साफ सफाई करवा लिए होंगे आप लोग शौचालय आदि की साफ सफाई करवाकर विद्यालय परिसर को भी साफ सुथरा करवा ले, तथा पीने के पानी एवं मध्यान्ह भोजन बनवाने की व्यवस्था को ठीक करवा लें तथा विद्यालय में गुणवत्ता पूर्वक भोजन दिया जाए। तथा पहली जुलाई को समस्त बच्चों को नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक व जूता मोजा मोजा उपलब्ध करा दिया। स्कूल चलो अभियान के साथ संचारी रोग से बचाव के तरीके को बताते हुए जागरूकता अभियान चलाकर समस्त बच्चों को नामांकन कराया जाए। बच्चों एवं अभिभावकों को संचारी रोग के बढ़ने को रोकने के तरीकों के बारे में बताया जाए। तथा लोगों को जागरूक किया जाए बैठक में यू डाइस प्रपत्र भरने के बारे में समस्त प्रधानाध्यापकों को श्री अमित कुमार पांडे कंप्यूटर आपरेटर व से विष्णु पाठक सहायक लेखाकार बी आर सी खेसरहा द्वारा बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यू डायस में डांटा जो आप लोग ऑनलाइन भरेंगे उसी से वर्ष भर की कार्ययोजना को विभाग द्वारा बनाया जायेगा। अतः आप उसे बड़ी सावधानी से यू डायस को भरे। बैठक में श्री गयानंद मिश्र अध्यक्ष एवं उमेश चंद्र मिश्र मंत्री के साथ समस्त संकुल प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्री राजेश्वर प्रसाद मिश्र ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






