सिद्धार्थनगर। सर्वेश शुक्ल प्रकरण। ज़िन्दगी और मौत के जंग में मौत का पलड़ा भारी।
सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आप लोगो के समक्ष मैंने सर्वेश शुक्ल का प्रकरण उठाया। आप लोगो के सहयोग से मै बेखौफ खबर संवाददाता विकास शुक्ल सर्वेश शुक्ल के बड़े भाई चंद्रशेखर शुक्ल उर्फ़ टिंकू शुक्ल को लेकर 24 जून को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर आया। आज का पूरा दिन जाँच जाच और सिर्फ जाँच में बीत गया। शाम को 9 बजे रिपोर्ट आई। डॉक्टर ने रिपोर्ट देखा और कहा गुर्दा पूरी तरह से खराब हो चूका है। मेरे और डॉक्टर के बीच बात चीत हुई।
इस मामले में आगे क्या कर सकते हैं?
डॉक्टर : फ़िलहाल हम इलाज कर रहें हैं। आगे आप लखनऊ जाओ कोई किडनी डोनर मिले तो उसका किडनी चेंज करावो।
कितना खर्चा आएगा?
डॉक्टर : 15 से 20 लाख रूपये।
मैंने कहा स्टीमेट बना दीजिये?
डॉक्टर : आप जब मरीज को लेके लखनऊ जावोगे तो वही पर इसका स्टीमेट बनेगा।
मैंने स्टीमेट बनवाने के लिए इसलिए कहा कि हमारे लोकल के एक नेताजी ने कहा था कि अगर स्टीमेट बन जायेगा तो सांसद जी के पैड पर लिखकर पीएमओ से कुछ मदद हो जाएगी। लेकिन इस्टीमेट बनवाने के लिए लखनऊ जाना संभव नही है वो भी मरीज के साथ। मित्रों स्टीमेट बनवा के भी क्या फायदा जब तक किडनी डोनर न मिले। यह मरीज कोई सेलेब्रेटी तो है नही की एक बार कहने पर सैकड़ो लोग किडनी डोनेट करने के लिए तैयार हो जाएं।
आप लोगो के कारण ही आज मैं टिंकू को मेडिकल कॉलेज तक ला पाया हूँ। लेकिन अब आगे जाने के लिए कम से कम 20 लाख रूपये चाहिए। अब हमें उस दिन का इंटजार करना है जब टिंकू की मौत होगी। आप लोगो के द्वारा प्राप्त सहयाता राशि आज के लेख में प्रकाशित कर रहा हूँ।
जयशंकर शुक्ल 2000(देवगह), अंकित पांडेय (बेलौहा) 1000, बृजेश कुमार पांडेय(बेलौहा)1200, बेदा देवी(बेलौहा) 500, गरिजेश पांडेय(बेलौहा)500, राजू व उनके सहयोगी(बेलैहा) 725, घनश्याम पांडेय व उनके सहयोगी(नागचौरी) 1300, सलीम(ढेबरूआ) 3000, अज्ञात 1300, शिवाकांत पांडेय (जीवपुर इंडेन) 1000
कुल मिलाकर आप लोगो के सहयोग से 12500 रूपये अभी तक सहयोग प्राप्त हुवा है। फिलहाल अभी इलाज चल रहा है। इलाज के बाद अगर कुछ पैसा बचता है तो सर्वेश शुक्ल को दे दिया जायेगा। और अगर कम पड़ता है तो कोई बात नहीं। 25 जून को हो सकता है हम टिंकू को अस्पताल से घर ले आएं। आज के बाद सर्वेश शुक्ल प्रकरण के बारे में आप मेरे न्यूज़ में नहीं पढ़ेंगे। हां एक बार और प्रकशित करूँगा जिस दिन सर्वेश शुक्ल के भाई चंद्रशेखर शुक्ल उर्फ़ टिंकू शुक्ल की मौत होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






