सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आज दोपहर बेलौहा कस्बे में श्रम विभाग ने दुकानों पर छापा मार कर बाल मजदूरी करा रहे दुकानदारों पर कार्यवाही की। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही टीम कस्बे में एक दो दूकान पर छापा मारी पुरे कसबे में हड़कम्प मच गया। बाल मजदूरी करा रहे दुकानदारों ने तुरंत ही अपने दूकान पर काम कर रहे बाल मजदूरों को इधर उधर शिफ्ट करना शुरू कर दिया। इस छापे से एक बात तो स्पष्ट हो गई है नए जिलाधिकारी दीपक मीणा जिले के अब बाल मजदूरी चलने नहीं देंगे। बाल मजदूरी अपराध की श्रेणी में आता है इसलिये बाल मजदूरी बंद ही होना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






