सिद्धार्थनगर/बाँसी। बांसी एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने अवैध चल रहे अस्पताल व मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है।
इस क्रम में एसडीएम बांसी तथा कोतवाल बांसी शैलेश कुमार सिंह ने मय फोर्स मिठ्वल ब्लाक के सेखुई के पास पड़रूपुर गांव में चल रहे अवैध रूप से चलाये जा रहे अस्पताल पर मारा छापा।
अवैध अस्पताल का संचालन मनोज कुमार पुत्र नंदलाल निवासी पड़रूपुर के द्धारा किया जा रहा था जिसमे जब्त दवाओं को सील कर अंतिम कार्रवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






