लखीमपुर खीरी| बिजली विभाग अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए जान का दुश्मन बन रहा है। असपताल में लगे ट्रांसफार्मर के फुंकने से पेड़ जल रहे और करंट भी उतर रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे है। हालात यह हैं कि ट्रांसफार्मर के पास में लगा एक पेड़ तक जल गया है। गोला पीएचसी में बिजली विभाग का लगा ट्रांसफार्मर रविवार की रात अचानक स्पार्कि ग होने से जल उठा। इससे उसके पास लगे एक पेड़ में आग लग गई। वह भी जलकर गया। साथ ही इसके चलते परिसर में करंट भी उतर आया। इसकी शिकायत गोला एसडीओ से की गई। बिजली विभाग इसके बाद भी वहां पर देखने तक नहीं पहुंच सका। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि इस तरह की घटना यहां पर आए दिन ही होती रहती है। इसकी हर बार शिकायत भी की जाती है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। इसके चलते कभी भी यहां पर बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






