बाराबंकी। कोटवाधाम सुप्रसिद्व तीर्थ स्थल घोषित किये जाने हेतु कमोली धाम के महन्त कमलेश दास मधनापुर धाम के महंत श्री विनय कुमार दास,अशोक दास, शैलेन्द्र तिवारी, सत्यनाम प्रचारक सूर्य प्रकाश दीक्षित व प्रसिद्व समाज सेवी रामदुलारे रावत ने रामनगर के विधायक शरद अवस्थी व सांसद उपेन्द्र रावत से किया है।
समाज सेवी रामदुलारे रावत ने कहा कि कोटवा धाम तीर्थ स्थल जंहा कि प्रतिदिन तथा मंगल व गुरूवार को हजारो श्रद्वालु श्री सर्मथ साहेब जगजीवन दास जी के दर्शन पूॅजन करके मनवाॅछित फलो की पूर्ति रोजी रोजगार मे बरकत की कामना करने आते है। जब कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा तथा जन्म सप्तमी तथा बैशाखी पूर्णिमा मे लाखो श्रद्वालुओ की भीड होती है। श्रद्वालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये विधायक रामनगर व सांसद लोक सभा बाराबंकी कोटवाधाम को केन्द्र व राज्य सरकार मे पर्यटन स्थल घोषित कराने मे महती भूमिका निभाते हुये कोटवाधाम को पर्यटन स्थल घोषित करवायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






