बाराबंकी। शनिवार को ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन हुई। बैठक में नवनिर्वाचित सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के स्वागत के आलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो ने जो सम्मान दिया है उसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। प्रधानमंत्री की सोच है कि हर घर में बिजली हो, हर परिवार को शौचालय और हर गरीब को आवास मिले जिसमे आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाय। ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने क्षेत्र पंचायत के बजट के लिए संसद बात रखने की अपील की जिस पर सांसद श्री रावत ने क्षेत्र पंचायत के बजट लिए प्रमुख से जिला मुख्यालय पर होने वाली जिला योजना एव अन्य बैठकों में भाग लेने की अपील की। ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए तमाम योजनाओं के क्रियान्वित करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने मनरेगा, सांसद निधि, विधायक निधि, सहकारिता विभाग, ग्राम विकास, लघु सिचाईं आदि योजनाओं की जानकारी बीडीसी सदस्यों को दी। योजनाओं में मिलने वाली धनराशि को क्षेत्र में खर्च करने में जिम्मेदारी से सहयोग करने का आह्वान किया। खण्ड विकास अधिकारी नफीसा खातून ने विकास कार्यो पर चर्चा की। वही एडीओ पँचायत अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने विगत बैठक की कार्यवाही सुनाते हुए पिछली बैठक की पुष्टि की। बैठक में सर्वशिक्षा अभियान, जल संरक्षण एव वर्षा संचयन, दस्तक अभियान, धान बीज, इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन, ग्रामीण स्वच्छता मिशन, मनरेगा योजना आदि पर चर्चा की गयी। इस मौके पर पूर्व विधायिका राजरानी रावत, जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, राजकुमार सोनी, बीईओ आलोक कुमार सिंह, एडीओ आइएसबी हनुमान प्रसाद वर्मा, पूर्व प्रमुख वुधराम रावत, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुबीन सिकन्दर सहित क्षेत्र के बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान व ब्लाककर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर योगेश तिवारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






