बाराबंकी। पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केडी सिंह बाबू स्टेडियम से जनपद के अधिकारियो, कर्मचारियों व मेयो इंस्ट्रीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, नर्सिंग छात्र-छात्राओं की एक विशाल रैली निकाली गयी। रैली का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा एसके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. आभा आशुतोष के साथ फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में जनपद के अधिकारियो, कर्मचारियों, नर्सिंग छात्र-छात्राओं ‘‘एक भी बच्चा छूटा-सुरक्षा चक्र टूटा‘‘ के नारे के साथ व अपने-अपने हाथों में स्लोगन लिए तख्तियों के साथ व बैन्ड टीम द्वारा ‘‘सारे जहॉ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा‘‘ की धुन के साथ रैली में चार चाँद लगाए आगे बढ़ रहे थे। रैली स्टेडियम से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी पर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। रैली का नेतृत्व मेयो नर्सिंग कालेज के ट्विटर श्री अंकुर एवं फाइलेरिया निरीक्षक के.के. गुप्ता द्वारा किया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला महिला चिकित्सालय में एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इस अवसर परमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश चन्द्र ने कहा कि हमारे देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियों मुक्त घोषित किया जा चुका है जोकि हमारे अथक प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है किन्तु अभी भी हमारे पड़ोसी मुल्को की स्थिति सन्तोषजनक नही है इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है और पूरी जिम्मेदारी के साथ हमें इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। देष में पोलियों वैक्सीन की ड्राप पिलाने के साथ ही अब टीकाकरण भी प्रारम्भ कर दिया गया है। इसलिए अपने बच्चों को पोलियों का टीका भी लगवायें। बच्चा अपाहिज बनकर जिए, इससे बेहतर है कि हर बार पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये तथा टीकाकरण भी कराकर इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर डा. केएमएन त्रिपाठी, डा. डीके श्रीवास्तव, डा. राजीव सिंह, यूनीसेफ के नितिन कृष्ण, जिला क्षय रोग अधिकारी, सिद्धार्थ सेन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर योगेश तिवारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






