लखीमपुर खीरी|पीड़िता पत्रकार सुनहरा ने राष्ट्रीय महिला आयोग में दिए शिकायती पत्र में कहा है की मैं सुनहरा हिंदी दैनिक जन एक्सप्रेस समाचार पत्र कि जिला प्रभारी हू जिसका कार्यलय अपने आवास शास्त्री नगर घोसियाना लखीमपुर खीरी में है मैंने पत्रकारिता जीवन में कोई खबर बीना सुबूत नहीं लगाई मेरी और मेरे पेपर की छवि धूमिल करने के और मुझे बदनाम करने के लिए मोहल्ला हिदायत नगर के सभासद पति नईम ने बीना सुबूत मुझ पर यह आरोप लगाया कि मैं 17 जून को अपात्र होकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने की खबर लगाई जो सरासर ग़लत है मेरे पेपर में कोई खबर नहीं निकाली और खबर निकलने वाले पत्रकार विशाल भारद्वाज को मेरा रिपोर्टर बताया जो गलत है सत्य है वह रिपोर्टर मेरे आफिस आया था मैं इस बात से काफी आहत हूं मेरे यहां बैठे उस रिपोर्टर को नईम कदीर करामत सहित आठ दस लोग आकर मेरे सामने गंदी गंदी गालियां देने लगे खबर छापने की आगे हिम्मत की अंजाम बुरा होगा की धमकी देकर चले गए एक महिला के कार्यालय आकर ऐसा करना क्या सही है उक्त घटना की 18 जून को खबर मैंने प्रकाशित की उसके बाद इसके विरुद्ध इसी के वार्ड से मिलने लगे सुबूत और पता चला की इस ने प्रधानमंत्री आवास किराए पर दिया इस पर खबर प्रकाशित की तो अगले दिन इसी के वार्ड से विडियो आने शुरु हुए की किराए का आवास खाली करा रहा डीसीएम से जिसकी सुबूत सहित सूचना उच्च अधिकारियों को दी इसने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गलत तरीके से लिया क्योंकि सुनहरी मस्जिद से लेकर हिदायत नगर में ऊंचे पर मकान चलो मान लो पुस्तैनी है में रोड पर नीजी दूकान लाखों का माल भरा और बुलेट चार पहिया वाहन चलो गरीब से जोड़ कर एक प्लाट ले लिया नईम ने जिसके पास इतने रूपए नहीं की उसे वह बनवा सके पात्र हो गया और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर छत मिली जो असत्य और आधार हीन है इन्होंने गरीबों का हक मारा मेरी तहरीर के बाद क्रास तहरीर दी मैंने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई उसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी से दर्ज कराई मुझ पर झूठे आरोप लगाए विशाल भारद्वाज राजू जन एक्सप्रेस के रिपोर्टर है जो असत्य है इस नाम के मेरे कोई रिपोर्टर नहीं है मैंने इनके घर के किसी सदस्य का नाम नहीं लिया न सभासद पत्नी का लेकिन मुझ पर बीस हजार डिमांड मारपीट रेप केस में फांसने जैसे आरोप दिखाया जिससे मैं और मेरा परिवार काफी आहत हुआ पेपर को मुक्त में बदनाम किया महिला होकर हर तरह से अपमान झेल रही हूं मैं सारे सबूतों के साथ कह रही हूं की नईम सभासद पति ने सरकारी योजनाओं का मजाक उड़ाया है जिसकी सजा नईम को मिलेगी चाहे वह इससे बुरे से बुरे इल्जाम लगा लें मेरे ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा मैने नईम करामत कदीर को दबग इस लिए कहा की कही जाकर डराना धमकाना दबंगों का काम है भष्टाचारी कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में भष्टाचार किया कदीर जो करते सब जानते मगर अब नहीं कर पाएंगे और करामत जैसे आफिस आए मोहल्ले वाले कहने लगे भू माफिया और बदमाश है जो ज्यादातर लोग कहते नाम न बताने की शर्त पर बहुत कुछ मालूम हो गया अब तो मैं डंके की चोट पर कहती हुई इसमें लिखी एक बात को असत्य बता दें नईम मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






