लखीमपुर खीरी| के मैलानी थाना के निवर्तमान एसओ सुनीत कुमार को थाना परिषद में आज विदाई समारोह आयोजित हुआ सामजिक लोगो व पुलिस स्टाफ ने उपहार देकर उनके कार्यकाल की प्रशंसा की इस मौके पर एसआई. भूपेंद्र सिंह, एसआई विपिन कुमार, एसआई धर्मदास सिद्धार्थ, एसआई दिनेश कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर पारूल मिश्रा एवं समस्त थाना स्टाफ के अलावा पत्रकार गोपाल सिंघल, संजय मिश्रा, लक्ष्मीकांत गुप्ता, रोहित मिश्रा, एवं बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे। जबसे सुनीत कुमार ने मैलानी थाने की कमान सँभाली उसके बाद थाना परिषद के मेंटिनेंस का कार्य किया थाना प्रांगण में टाइल्स लगवाई गई,इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण करवाया, थाना प्रभारी ऑफिस का निर्माण कार्य जो पूरा होने की कगार पर था इसी बीच उनका तबादला हो गया। मैलानी थाना में सुनीत कुमार के कार्यकाल में थाने की साफ सफाई व फाइलों के रखरखाव व क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान पर एसपी खीरी उनकी प्रशंसा कर चुकी है।
सुनीत कुमार ने अपने छः माह के कार्यकाल में मैलानी थाना क्षेत्र में एसपी खीरी के हर एक दिशानिर्देश का कडाई से पालन कर मैलानी थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया, कच्ची शराब कारोबार वालो की नाक में नकेल कसकर लगातार अभियान चलाया, वारंटियों के खिलाफ भी धरपकड़ अभियान चलाकर गिरफ्तार कर भेजा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






