सिद्धार्थनगर। बेखौफ खबर ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अनाथ नाबालिक सर्वेश के भाई का प्रकरण उठाया था। सर्वेश शुक्ल का भाई मानशिक और शारीरिक रूप से विकलांग तो था ही, ईश्वर ने उसे और कष्ट दे दिया। किडनी की बिमारी से जूझ रहे चंद्रेशखेर शुक्ल के मदद के लिए अनेकों हाथ खड़े हो गए हैं। बेखौफ खबर संवाददाता विकास और उनके कुछ सहयोजी सोमवार को चंद्रेशखेर को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाएंगे। लगातार अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से उठ रहे इस प्रकरण में आम नागरिक शामिल हो गया है परंतु सरकारी सहायत तो दूर कोई सरकारी व्यक्ति हाल चाल तक लेने नहीं आया है। परंतु बेखौफ खबर ने आखरी कदम तक चंद्रशेखर के इलाज का जिम्मा लिया है। आम जन मानस ने काफी सहयोग किया है जिससे हमारे प्रतिनिधि को भी हिम्मत मिली है। जैसे जैसे लोगो को इस खबर के बारे में पता चल रहा है लोग चंद्रेशेखर के मदद के लिए आगे आ रहे है। कुल मिलाकर जन सहयोग से इतना धन इकठ्ठा हो गया है की प्रथम कदम बढ़ाया जा सके। डोनेट करने वालों की एक लंबी लिस्ट है जिसे हम अपने अगले न्यूज़ में प्रकाशित करेंगे। किसी की गरीबी ने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि पैसा ख़ुदा तो नहीं पर खुद से कम भी नहीं। एक सकारात्मक सोच के साथ पथ पर अग्रसर।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






