सिद्धार्थननर। बाँसी तहसील के विशुनपुर मुस्तहकम चौराहे पर मोहन गुप्ता के दूकान में बीती रात 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दूकान में रखा लाखों का सामान पल भर में ख़ाक में मिल गया। किसी तरह से पडोसियों की मदद से मोहन गुप्ता ने आग पर काबू पाया। प्राप्त सूचना के अनुसार दूकान में रखा लगभग तीन लाख का सामान और चार हाजर रूपये नगद इस आग की भेट चढ़ गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






