सिद्धार्थनगर। मामला सिद्धार्थनगर के बर्डपुर विकास खंड स्थित भरवलिया गाव के रक्सोल टोले का है। इस गाँव का जलस्तर इतना गिर गया है कि नल से पानी ही नहीं निकल रहा है। इस भीषण गर्मी में गाव के लोग पीने के पानी के लिए अगल बगल के गाव की ओर रुख कर रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली में पानी की टंकी और ड्रम लादकर दूसरे गाँव से पानी लाकर गाव के लोग अपना काम चला रहे हैं। गाव के लोगो ने जिम्मेदारों से प्रार्थना पत्र देकर पानी की समस्या को दूर करने की मांग कर रखी ही परंतु अभी तक यह समस्या दूर नहीं हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






