सिद्धार्थनगर। खेसरहा विकास खंड के अरजी ग्राम सभा समेत दर्जनों गांवों में लोग बन्दर के खौफ के साए में जी रहे हैं। काले मुँह इस बन्दर ने पूरे इलाके में आतंक मचा रखा है। अरजी, देवगह, भड़सर, केचुवाह, बेलऊख, कंचनपुर, उड़सार आदि गाव के लोगो इस बन्दर से तंग हैं। गाव के लोग अकेले अपने बच्चों को गाव में नहीं निकलने देते हैं। अरजी गाँव में इस बन्दर ने अनेकों को घायल कर दिया है। देवगह गाव में इसने कल देवराज शुक्ल की बोलेरो गाडी का साइड मिरर तोड़ दिया। जयप्रकाश शुक्ल की मोटर साइकिल का शीशा तोड़ दिया। बेलऊख गाँव में इसने कई जानवरो पर भी वार कर दिया। बेलऊख के सूरज पासवान की बकरी का बच्चा मार डाला। झिनकू और जोखू की बकरी को घायल कर दिया। दो दिन पहले सिराजुदीन की पत्नी अपनी बकरी को चरा रही थी बन्दर ने बकरी पर हमला बोल दिया। सिरराजुदीन की पत्नी को भी काटने के लिए दौड़ा लिया किसी तरह से उसने अपनी जान बचाई। बेखौफ खबर के माध्यम से लोगो ने प्रशाशन से इस बन्दर को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






