सिद्धार्थनगर। बेलौहा स्थित पेट्रोल पंप महिंद्रा ऑटो मोबाइल पर पुरानी मशीनों को बदलकर नई मशीन लगाई जा रही है। जिससे विगत तीन हफ्तों से पंप पर पेट्रोल नहीं मिल रहा है। डीजल का वितरण जारी है। पेट्रोल न मिलने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। इस मौके का फायदा ब्लैकर पूरी तरह उठा रहे हैं। 90 से 100 रूपये लीटर पेट्रोल कस्बे के हर तीसरे दूकान से आप आसानी से खरीद सकते हैं। जगह जगह सड़क पर दूर से ही आपको बोटल में भरी पेट्रोल आसानी से दिख जायेगी। आम जनता को ये ब्लैकर आसानी से चूना भी लगा देते है। एक तो बोतल में कम तेल देते हैं दूसरे तेल भी मिक्स रहता है। बेचारा ग्राहक करे तो क्या करे। मजबूरी में यही मिक्स तेल उसे लेना पड़ता है। हमारे प्रतिनिधि ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से और स्टाफ गोपाल से बात की। मैनेजर ने कहा नई मशीने इनस्टॉल हो गई है, थोड़ा बहुत काम रह गया है एक दो दिन में सब काम निपट जाएगा और 3 से 4 दिन में पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






