लखीमपुर खीरी| गांव चकदहा निवासी शत्रोहन लाल (26) की अपनी ही बिरादरी के छंगा यादव से कई वर्षों से गहरी दोस्ती थी। दोनों के घर दो सौ मीटर की दूरी पर हैं। कुछ वर्ष पहलेशत्रोहन का छंगा यादव के घर आना जाना बढ़ गया। इसी दौरान करीब दो साल से छंगा की पत्नी गुड्डी देवी (36) से अविवाहित शत्रोहन के प्रेम संबंध हो गए। सोमवारको छंगा अपनी ससुराल धौरहरा गया था। घर पर महिला अपने पांचों बच्चों के साथ थी। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे शत्रोहन उससे मिलने घर पहुंच गया। किसीबात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान महिला के बड़े बेटे 10 वर्षीय कमलेश की आंख खुल गई। कमलेश ने बताया कि जब वह मां के पास पहुंचा तो शत्रोहन उन्हें पीट रहा था। विरोध करने पर युवक ने उसे पीट दिया। इसके बाद पास में ही रखी खुरपी उठाकर शत्रोहन ने गुड्डी के सिर, नाक और गले पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक गुड्डी की जान लेने के बाद आरोपी शत्रोहन ने भी अपने गले पर खुरपी से वार किया। खून से लथपथ हालत में वह छंगा के घर से निकलकर अपनेघर पहुंचा। खून से सना देखकर परिवार वालों में चीखपुकार मच गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने का इंतजाम करने लगे तभी उसने दम तोड़ दिया। इसवारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ सुतांशु कुमार, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शी कमलेश के बयान लिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






