Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 10:23:52 AM

वीडियो देखें

लखीमपुर खीरी| पहले खामियां दूर हों, तब दौड़े ट्रैक पर ट्रेन

लखीमपुर खीरी| पहले खामियां दूर हों, तब दौड़े ट्रैक पर ट्रेन
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी| जल्द ही ब्रॉडगेज की ट्रेन चलवाने को लेकर डीआरएम लखनऊ निरीक्षण करने लखीमपुर स्टेशन पहुंची। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर यात्री सुविधा और पुरानी बिल्ड़िग में हुए मरम्मत काम के साथ नई बिल्ड़िग में पानी के टपकने की शिकायत पर जमकर भड़की। जीआरपी और आरपीएफ की शिकायत के बाद आई डब्लू को फटकार लगायी। गुरुवार को दोपहर करीब पौने एक बजे डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक अपने अधिकारियों के अमले के साथ स्टेशन पहुंची। मेन गेट से वाहन आने और पार्किग बनाने के साथ बाहर की फर्श बनाने की जानकारी ली। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधा, उनके आने जानें के रास्ते, प्रतिक्षालय को भी देखा हर जगह कमियां मिलने पर आरवीएन के लोगों को जमकर क्लास ली। नए पड़े टीनशेड के टपकने पर और भी नाराजगी जाहिर की। इन सभी कामों को 15 दिन के अंदर हरहालत में पूरा करने के निर्देश देते हुए इनकी रिपोर्ट लगातार देने को भी कहा। बाक्स फर्श देख बोली मखमल में लगा दी पैबंद डीआरएम स्टेशन अधीक्षक और पैनल रुम में पहुंची। बेहतर बने फर्श में केबिल लाइन पर हुए निर्माण देखकर नाराजगी दिखायी। बेहतर फर्श में पैबंद लगाने पर गुस्सा भी हुई। सिग्नल रुम में मिली कई खामियां और शिकायत भी मिली। ट्रेन गुजरने के समय यूएफएसबीआई के बंद हो जानें, एक्सल काउंटर के काम न करने से सिग्नल में दिक्कत आने की शिकायत मिली। इस पर जिम्मेदार से जबाव तलब किया। इसके साथ ही कई रेलवे क्रासिंगों के फाटक न बंद होने सहित कई और तरह की दिक्कत होने की भी जानकारी देने पर आरवीएनएल के अधिकारियों पर जमकर गुस्सा निकाला। साथ ही हर बार समय दिए जानें के बाद भी काम न पूरा होने पर नाराजगी जतायी। क्रासिंग नंबर 121, 108, 105, हरगांव की 86, 77, 99 पर दिक्कत नोट करायी गयी। आईओ डब्लू को जमकर फटकारा डीआरएम ने जीआरपी थाने के सामने टीनशेड डलवाने और कई अन्य निर्माण कार्य कहने के बाद भी न कराए जानें की शिकायत जीआरपी के एसओ ने की। उनके साथ ही आरपीएफ के चौकी इंचार्ज ने भी अपनी समस्याए बतायी। उनकी शिकायत सुनने के बाद डीआरएम ने आईओ डब्लू को सब के सामने जमकर फटकार लगायी। बाक्स काम न पूरा होने से आगे बढ़ेगा ट्रेन संचालन रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे इसी माह की 30 तारीख को ट्रेन संचालन शुरू करने की कवायद में जुटा था। डीआरएम के निरीक्षण में खामियां मिलने पर इसको आगे बढ़ाया जा सकता है। ट्रेन संचालन में हो रही देरी के लिए आरवीएनएल ही जिम्मेदार है। 15दिन में ट्रेन चलाने की संभावना रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे इस रूट पर 15 दिन में ट्रेन चालाने को लेकर तैयारी कर रहा है। काम पूरा होने के बाद इसको चलाया जा सकता है। इसमें पहले चरण में दो ट्रेन चालाने को लेकर तैयारी चल रही है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *