लखीमपुर खीरी| मैलानी रेंज के बरौंछा के पास अक्सर बाघ देखा जाता है। कई जानवरों को निवाला बना चुका है। बाघ पर निगरानी करने के लिए वन विभाग ने कर्मचारियों को ड्रोन कैमरा उपलब्ध कराया है जिससे बाघ सहित अन्य हिंसक वन्य जीवों पर नजर रखी जा सकेगी। कुकरा के पास बरौंछा नाले में अक्सर बाघ सक्रिय रहते हैं। कई जानवर और कुत्तों को निवाला बना चुके हैं। किसान खेतों पर जाने से भय खाता है। दिक्कतों को देखते हुए वन विभाग ने एक ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की है। इस ड्रोन कैमरे से बाघ समेत अन्य हिंसक वन्य जीवों पर पैनी नजर रखी जाएगी और लोगों को आगाह किया जाएगा। फारेस्टर मोहम्मद उमर ने बताया कि यह व्यवस्था बरौंछा नाले के पास बाघ की मौजूदगी के कारण नागरिकों की सुरक्षा के लिए की गई है। बताते हैं कि बरौंछा नाले के पास बड़ी झाड़ियां हैं। इसी नाले में जंगली जानवर आ जाते हैं जिस पर अब आसानी से नजर रखी जा सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






