लखीमपुर खीरी | भृष्टचारियो तुम भृष्टचार करो हम तुम्हारे साथ है ये नारा जनपद लखीमपुर खीरी में सच साबित होता नजर आ रहा है और ऐसा कहना गलत भी न होगा जब भर्ष्टाचार कि खबर प्रकाशित करने पर धमकियां मिलना और पत्रकार के शिकायत किए जाने पर कार्रवाई न होना ऐसे नारे को सच साबित करता है। मालूम हो कि विगत दिवस एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर ने सदर तहसील में सभासद के भृष्टचार की खबर को प्रकाशित करना महंगा पड़ गया बताया जाता है उस अमीर सभासद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास आवंटित किया गया था जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ गरीबों को ही देने के लिए योजना बनाई गई है। जब इस बात की जानकारी एक दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता को पता लगी तो उसकी निर्भीक कलम ने उस भृष्ट सभासद के भृष्टचार को सब के सामने खोल कर धर दिया मालूम यह हुआ कि सभासद ने झल्ला कर जबकि वह दूसरे पेपर का पत्रकार जन एक्सप्रेस समाचार पत्र ब्यूरो कार्यालय में बैठा था तभी अपने साथियों के साथ पहुँच कर पत्रकार पर अपनी दबंगई का रौब झड़ते हुए उस पत्रकार को गालियाँ देते हुए उसके साथ अभद्रता करते हुए आगे खबर प्रकाशित करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर जन एक्सप्रेस प्रभारी एक महिला पत्रकार के कार्यालय जाकर ऐसे गाली गलौज जिसको लेकर जनपद के पत्रकारों में भारी रोष जाहिर किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा पर प्रशासन की हिला हवाली के चलते अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं कि गई जबकि उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करती नजर आती है पर जनपद खीरी लखीमपुर में इस तरीके की घटनायें घटित होना और कार्रवाई के नाम पर कुछ न किया जाना लोक तंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






