हत्या और लूटपाट जैसी घटनाये दिल्ली में हर दिन लगातार सामने आ रही हैं. राजधानी में इन घटनाओं पर कानूनी दबिश ढीली पड़ती नजर आ रही है या लोगों में अब किसी भी तरह का खौफ खत्म हो रहा है. ताजा मामला निजामुद्दीन इलाके का है, जहां अपने ही रिश्तेदार ने एक दंपति को डंडों से पीट-पीट कर हमला किया. वारदात बुधवार रात की निजामुद्दीन इलाके की है. जिसमें एक रिश्तेदार ने पति-पत्नी पर डंडों से हमला कर दिया. इसमें पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी कॉन्टेक्ट लेबर है, पति-पत्नी पर उनके ही एक रिश्तेदार ने डंडे से हमला किया है. जिसमें पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया और पति घायल है. आरोपी रिश्तेदार भी कांट्रेक्टर लेबर था पर उसे कुछ दिनों पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. तब से आरोपी को यह शक था कि पति-पत्नी ने उसकी चुगली की है, इसलिए उसे नौकरी से निकाला गया है. जिसके बाद देर रात उसने पति-पत्नी पर हमला कर दिया.पति लहूलुहान हालत में खुद पीसीआर तक पहुंचा तब उसने पुलिस को पूरी घटना बताई. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. दूसरी तरफ दिल्ली के बवाना में सड़क से गुजर रहे शख्स पर खुलेआम फायरिंग की गई है. ये घटना शाम के वक्त की है, जब 45 साल का कुलदीप कुछ सामान लेने के लिए बाजार की तरफ गया था. इसी दौरान अचानक तीन से चार लोगों ने कुलदीप पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. कुलदीप अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में भागकर घुसा, लेकिन उसके पीछे-पीछे तीन बदमाश भी मोबाइल की दुकान में घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में मौजूद ग्राहक और दुकानदार को बंदूक की नोंक पर बाहर निकाल दिया और उसके बाद भी कुलदीप पर फायरिंग की. हमलावरों की संख्या तीन से चार थी और सभी ने अपने चेहरे ढक रखे थे. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






