सिद्धार्थनगर। ताजा मामला सिद्धार्थ नगर जिले के बासी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा मगरगाहा का है। इस ग्राम सभा में ग्रामीणों की मौजूदा समय में सबसे बड़ी समस्या यह है,की सौभाग्य योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा विद्युतीकरण किया गया है,यहां पर ग्रामीणों की समस्याओं को देखने व सुनने वाला कोई नहीं है | ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को विद्युत ट्रांसफार्मर आधा अधूरा पोल पर खड़ा है जब वहां की जेई से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद मिला पोल से जोड़कर बिजली सप्लाई नहीं दी गई है,दर्जनों ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बिजली का आस संजोए अपने कनेक्शन के संचालित होने का इंतजार कर रहे हैं,ग्रामीणों का कहना है,ठेकेदार द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए छह-सात महीने हो गए हैं, पर बिजली सप्लाई चालू नहीं की गई है। ठेकेदार द्वारा की गई घोर लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगतने के लिए विवश हैं। हमारी टीम द्वारा पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कहा गया था की तीन-चार दिन में बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी पर तीन-चार दिन के बजाय छह-सात महीने हो जाने के बाद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं की गई है। ग्रामीणों में पवन तिवारी, प्रमोद तिवारी, राम रुप तिवारी तीरथ,राम विनोद बेचन तिवारी सोनू मनोज आशोक तिवारी सुनिल और आदि लोग मौजूद थे। ठेकेदार की घोर लापरवाही का खामियाजा भीषण गर्मी में ग्रामीण भुगतने के लिए विवश हैं।
जब इस संबंध में एक्सियन से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया 1 हफ्ते के अंदर सारी व्यवस्थाएं सही करवा दी जाएंगी