पूर्वोत्तर रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए 22 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर 22 समर स्पेशल गाडिय़ां चल रही हैं। गोरखपुर से चंडीगढ़ के अलावा एलटीटी, बांद्रा, सीएसटी और पुणे के लिए बनकर चल रही हैं। यात्री सुविधानुसार स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं।
गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनें
– 04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ स्पेशल 21 और 28 जून को गोरखपुर से रात 10.10 बजे रवाना होकर बस्ती, लखनऊ, मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 2.28 बजे चंड़ीगढ़ पहुंचेगी।
– 02010 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्पेशल (सीएसटी) 22, 29 जून व छह जुलाई को गोरखपुर से दोपहर बाद 2.40 बजे से रवाना होकर बस्ती, कानपुर, झांसी के रास्ते दूसरे दिन रात 8.25 बजे सीएसटी पहुंचेगी। शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
– 01476 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 18 और 25 जून तथा दो जुलाई को गोरखपुर से सुबह 7.25 बजे से रवाना होकर गोंडा, कानपुर, मनमाड़ के रास्ते दूसरे दिन शाम 5.00 बजे पुणे पहुंचेगी।
– 09016 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 23 व 30 जून को गोरखपुर से रात 9.20 बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा, कानपुर, मथुरा, कोटा, रतलाम के रास्ते तीसरे दिन सुबह 9.02 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
– 01024 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 23 व 30 जून को गोरखपुर से दोपहर बाद 2.00 बजे से रवाना होकर देवरिया सदर, भटनी, वाराणसी, इलाहाबाद, इटारसी, नासिक के रास्ते दूसरे दिन रात 11.55 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
12 तक रास्ता बदलकर चलेगी बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे के बरेली स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते दर्जन भर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 24 जून से 11 जुलाई तक 11123 बरौनी ग्वालियर तथा 25 जून से 12 जुलाई तक 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 15705-15706 कटिहार-दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस भी ऐशबाग के रास्ते चलेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






