लखीमपुर। उत्तर प्रदेश केलखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली मोहम्मदी खीरी कस्बेमें आज सुबह एक युवक कोमारी गई गोली मार दी गई। सुबह टहलने जा रहे मोहल्ला बाजार खुर्द निवासी अंशु दीक्षित को कुछ लोगों ने गोली मारी। मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि उनके परिजनों का आरोपहै कि राजेश कटियार औरउनके बेटोंनेगोली मारी गई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाईकी जाएगी। उनको घायल अवस्था में आनन-फानन में राहगीरसीएचसी मोहम्मदी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकीहालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया। युवक के पेट,जांघ औरहाथ पर छर्रे लगे हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है, पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों में कई बार गोलियां चल चुकी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






