सिद्धार्थनगर। विकास खंड खेसरहा स्थित दलदला पोस्ट ऑफिस पर विगत 12 जून से बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने के कारण सारे ऑनलाइन कार्य ठप हैं। जिससे आम जन मानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन डाक सेवा सम्बन्धी काम हो चाहे एनएसजी से सम्बंधित कार्य हो लोग डाकघर जा रहें है और नेटवर्क आने का इंतज़ार करके वापस आ जाते हैं। नेटवर्क फेल होने कारण लोग काफी नाराज हैं। करुणेश मिश्रा पोस्ट मास्टर दलदला का कहना है कि 12 जून से नेटवर्क नहीं आ रहा है। पब्लिक आती है लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से हम काम नहीं कर पा रहे हैं। नेटवर्क सही होते ही काम शुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






