लखीमपुर खीरी| की छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ नगर में निकट नानक चौकी के पास समाचार पत्रों जनमोर्चा, दैनिक भास्कर, स्वतंत्र प्रभात, विधान केसरी के समूह प्रतिष्ठान प्रेस कार्यालय का उद्घाटन अखबार की दुनिया में सबसे नीचे पायदान पर रहने वाले हाकर बृजकिशोर शाह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बृजकिशोर शाह को पत्रकारों ने उपहार देकर सम्मानित किया।
अपने सम्मान से अभिभूत होकर मुख्य अतिथि बृजकिशोर शाह ने कहा कि वह भी अखबार के एक प्रमुख अंग हैं। भले ही उन्हें कोई कुछ भी समझता हो मेहनत मजदूरी कर कमाई करने वाले व्यक्ति से बढ़कर और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज समाचार पत्र बड़ी-बड़ी ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा छपकर आ जाता है लेकिन जब तक यह पाठकों के हाथों में पहुंचाया नहीं जाता है, तब तक दोनों के पेट भूखे रहते हैं। इसीलिए पाठक और हाकर एक दूसरे के पूरक है। गर्मी सर्दी अथवा बरसात हो किसी भी मौसम में सब कुछ सहकर चंद सिक्कों के खातिर हाकर अखबार पहुंचाता है। इसका मतलब यह नहीं कि वह सब से गिरा हुआ व्यक्ति है। पाठकों का भी कर्तव्य बनता है कि वह हाकर का भी सम्मान करते हुए समय से भुगतान करें। कार्यालय प्रभारी तेज पाल शर्मा ने कहा कि एकता में ही शक्ति है बिखराव में पड़े रहकर नुकसान के सिवा कोई फायदा नहीं मिलता। इस मौके पर करूणेश त्रिवेदी, पवन सक्सेना, अमित वर्मा, संजय गुप्ता,आशीष राठौर, डीपी आर्या, अनंग वर्मा, करण राठौर सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकार गण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






