सिद्धार्थनगर। यदि आप पीएचडी की उपाधि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से प्राप्त करना चाहते है तो उसके तो शोध पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ विवि से सम्बद्ध करीब आधा दर्जन जिलों के स्टूडेंट्स को मिलेगा।
अभी तक सिद्धार्थ विवि में शोध की सुविधा न होने से बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर व श्रावस्ती के विद्यार्थियों को दूसरे विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता था। सहारा लेना पड़ता था। विगत वर्ष कुलपति के रूप में डॉ. सुरेंद्र दुबे ने कार्यभार ग्रहण किया और नेइस जटिल समस्या को चुनौती के रूप में लिया। जिसका नतीजा रहा की विश्वविद्यालय को शोध पाठ्यक्रम चालू करने का अधिकार हासिल हो गया।
विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने तेजी दिखाते हुए अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, प्राचीन इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, संस्कृत, हिन्दी, गणित, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और वाणिज्य विषयों में शोध पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। और अधिक जानकारी आप। www.sidunikapilvastu.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






