लखीमपुर खीरी| पसगवां थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर में की गई प्रधान के भाई की हत्या में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी। उधर घटना से गांव में तनाव है। सोमवार को पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर के प्रधान पंकज के भाई सोनू को गुरुवार को गोली मार दी गई थी। गोली उसके पेट में लगी थी। इलाज के लिए उसे शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रविवार को मौत हो गई। परिजनों ने गांव के 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिजन जब उसका शव लेकर घर आए तो पूरे गांव में तनाव फैल गया। एहतियात के तौर पर सीओ और एसडीएम ने फोर्स के साथ गांव में डेरा डाल दिया। शव का अंतिम संस्कार सोमवार को होना था। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी गामा गिरफ्तार हो गया। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस पकड़े गए गामा से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






