लखीमपुर खीरी| टाउन मे सरकार की तमाम कोशिषो के बावजूद भी कस्बा खीरी मे सट्टेबाजी थमने का नाम नही ले रही है आये दिन सरकार की सट्टेबाजी को रोकने की घोषणाओ का असर खीरी टाउन मे बेअसर होता नजर आ रहा है। हालात यह है कि सट्टेबाजी का नशा लोगो को शिक्षा के मन्दिर की भी परवाह नही होने देता है। अभी तक तो शहर की गली कूचो मे ही सट्टेबाज नम्बर मिलाते नजर आते थे लेकिन हद तो तब खत्म हो गई जब स्कूलो के आसपास भी सट्टेबाजी का बाजार फलता फूलता नजर आ रहा है। सट्टेबाजी के नशे ने उन्हे इतना बेहोश कर दिया है कि उन्हे यह तक समझ खत्म हो गई कि इस सामाजिक कोढ का असर बच्चो पर कितना पडेगा और पीढिया बर्बाद होगी। यह नजारा न केवल गली कूचो मे देखने को मिलता है बल्कि मेन रोड पर बने स्कूल कालेजो के बाहर पान का खोखो पर भी सटटेबाजी का थोक व्यापार देखने को मिलता है। हालांकि चौकी पुलिस काफी सक्रिय है फिर भी सट्टेबाजो की पैतरेबाजी के आगे नतमस्तक होती नजर आती है। मोहल्ला सैयद वाडा स्थित इस्लामिया स्कूल के बाहर पान के घोखे सट्टेबाजी का केन्द्र बने हुए है। कहने को तो पान इत्यादि की दुकाने है लेकिन अधिकतर पान के दुकानदारो का मुख्य पेशा ही सट्टेबाजी है। ज्ञात हो कि स्कूल खुलने वाले है स्कूलो के पास खुले आम होरहे जुए बाजी व सट्टेबाजी के धन्धे का अगली पीढी पर क्या असर होगा जगजाहिर है। इतना ही नही सट्टेबाजी के चलते गाली गलौज व मारपीट की घटनाये भी इस्लामिया स्कूल गेट पर आम है। बताया जाता है कि सट्टेबाजी ने लोगो को भुखमरी की कगार पर पहुचा दिया है आये दिन इन सटटेबाजो के घरो मे चूल्हे तक नही जलते बच्चो को भूखे पेट सोने पर मजबूर होना पडता है इतना ही नही इस घिनौने खेल के कारण परिवारिक विवाद भी बढ रहे है लोग बताते है कि पत्नी पत्नी के रिश्ते खत्म होने तक की कगार पर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






