Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 1:19:14 PM

वीडियो देखें

लखीमपुर खीरी| में सट्टेबाजी का धन्धा न सिर्फ नन्हे मुन्ने बच्चो को भूखा सोने पर मजबूर कर रहा है बल्कि अगली पीढी को भी बर्बाद कर रहा है

लखीमपुर खीरी| में सट्टेबाजी का धन्धा न सिर्फ नन्हे मुन्ने बच्चो को भूखा सोने पर मजबूर कर रहा है बल्कि अगली पीढी को भी बर्बाद कर रहा है
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी| टाउन मे सरकार की तमाम कोशिषो के बावजूद भी कस्बा खीरी मे सट्टेबाजी थमने का नाम नही ले रही है आये दिन सरकार की सट्टेबाजी को रोकने की घोषणाओ का असर खीरी टाउन मे बेअसर होता नजर आ रहा है। हालात यह है कि सट्टेबाजी का नशा लोगो को शिक्षा के मन्दिर की भी परवाह नही होने देता है। अभी तक तो शहर की गली कूचो मे ही सट्टेबाज नम्बर मिलाते नजर आते थे लेकिन हद तो तब खत्म हो गई जब स्कूलो के आसपास भी सट्टेबाजी का बाजार फलता फूलता नजर आ रहा है। सट्टेबाजी के नशे ने उन्हे इतना बेहोश कर दिया है कि उन्हे यह तक समझ खत्म हो गई कि इस सामाजिक कोढ का असर बच्चो पर कितना पडेगा और पीढिया बर्बाद होगी। यह नजारा न केवल गली कूचो मे देखने को मिलता है बल्कि मेन रोड पर बने स्कूल कालेजो के बाहर पान का खोखो पर भी सटटेबाजी का थोक व्यापार देखने को मिलता है। हालांकि चौकी पुलिस काफी सक्रिय है फिर भी सट्टेबाजो की पैतरेबाजी के आगे नतमस्तक होती नजर आती है। मोहल्ला सैयद वाडा स्थित इस्लामिया स्कूल के बाहर पान के घोखे सट्टेबाजी का केन्द्र बने हुए है। कहने को तो पान इत्यादि की दुकाने है लेकिन अधिकतर पान के दुकानदारो का मुख्य पेशा ही सट्टेबाजी है। ज्ञात हो कि स्कूल खुलने वाले है स्कूलो के पास खुले आम होरहे जुए बाजी व सट्टेबाजी के धन्धे का अगली पीढी पर क्या असर होगा जगजाहिर है। इतना ही नही सट्टेबाजी के चलते गाली गलौज व मारपीट की घटनाये भी इस्लामिया स्कूल गेट पर आम है। बताया जाता है कि सट्टेबाजी ने लोगो को भुखमरी की कगार पर पहुचा दिया है आये दिन इन सटटेबाजो के घरो मे चूल्हे तक नही जलते बच्चो को भूखे पेट सोने पर मजबूर होना पडता है इतना ही नही इस घिनौने खेल के कारण परिवारिक विवाद भी बढ रहे है लोग बताते है कि पत्नी पत्नी के रिश्ते खत्म होने तक की कगार पर है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *