लखीमपुर खीरी | उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बेहजम के अंतर्गत थाना नीमगांव के युवाओ के लिए अच्छी खबर, यह है कि नीमगांव कस्बे में काफी दिनों से जिम की मांग कर रहे थे। युवाओं की, आज मांग पूरी हुई जिम का शुभारंभ थाना नीमगांव प्रभारी इंपेक्टर पान सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन। ,जिम के मालिक अभय सिंह ने बताया कि हमने रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये रक्खी है और 400 रुपये महीना चार्ज रक्खा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






