सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना के देवगह गाँव में सड़क न होने को लेकर गाँव के ही अशोक पुत्र अवधराम, मिलन पुत्र हरिराम, राजमन पुत्र अधारे व सहेंद्र पुत्र रामबृक्ष समाधान दिवस में गए थे। उक्त लोगो का कहना था कि हमारे घर तक जाने का रास्ता नहीं है। जबकि गाव के ही मुख्य मार्ग से उनके घर तक सीधा रास्ता जाता है। इन लोगो का कहना था कि तापनाथ आदि का चेक ज्यादा है हमें इसी चेक में से रास्ता दे दिया जाय। जिस पर लेखपाल महोदय को उन्हें रास्ता दिलाने के लिए तापनाथ आदि के चेक को नापने के लिए समाधान दिवस में आदेशित किया गया था। तापनाथ आदि का चेक को नापने लेखपाल महोदय पुलिस बल के साथ आये। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व गाव वालों की उपस्थिति में तापनाथ आदि का चेक नापे जाने पर 1एक बीघा 2 मंडी मौके पर कम पाया गया। इस पर लेखपाल महोदय ने कहा कि उक्त चेक तापनाथ आदि का है। इसमें से रास्ता दिया जाना सभव नही है। तापनाथ जी का कहना है कि उक्त चेक में हमेशा सहेंद्र पुत्र रामबृक्ष व मिलन पुत्र हरिराम विवाद उत्पन्न करते रहते हैं। कल चेक नप जाने के बाद पुनः मिलन ने अपनी नाली का पानी खेत में खोल लिया था। जिसे हम लोगो ने जाकर बंद किया है। उक्त मामले की शिकायत एस पी कार्यालय में हम लोगो ने कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






