लखीमपुर खीरी | पसगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए गोलीकांड में घायल हुए प्रधान के भाई की रविवार को मौत हो गई। वह शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, वहीं उसने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में तनाव है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर के प्रधान पंकज का भाई सोनू (23) पुत्र छोटेलाल गुरुवार को गांव के पश्चिम ट्यूबेल लगाकर तालाब में पानी भर रहा था। बताया जाता है कि तभी वहां गांव का गामा, रामा और लक्ष्मण समेत कई लोग पहुंच गए। दोनों ने तालाब में पानी भरने का विरोध किया और पाइप काट दी। इस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ा तो गामा ने तमंचे से फायर कर दी। गोली सोनू के पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इलाज के लिए उसे शाहजहांपुर ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी था। इधर पीड़ित ने गांव के 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर सोनू की हालत नाजुक थी, इलाज से उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव लेकर घर आ गए। घटना से गांव में तनाव है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस की मौजूदगी में सोनू के शव का अंतिम संस्कार हुआ। उधर पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






