अयोध्या। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पार्टी के 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अस्थायी रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना की. अपने बेटे आदित्य के साथ आज सुबह यहां पहुंचे ठाकरे ने अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात की जो शनिवार को ही यहां पहुंच गए थे. सांसदों से मुलाकात के बाद उन्होंने अस्थायी मंदिर में पूजा की. रामलला के दर्शन के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस की. ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है. मैंने नारा दिया था कि पहले राम मंदिर फिर सरकार. कल से सत्र शुरू हो रहा है, उससे पहले रामलला का दर्शन कर वो अपना करियर शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द से जल्द राम मंदिर बनेगा. ये ऐसी जगह है कि यहां बार बार आने का दिल करता है. आगे भी मैं आता रहूंगा. उद्धव ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में सालों से है, इसपर चर्चा होती रही है लेकिन अब मजबूत सरकार है. उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो आगे चलकर सरकार के जरिए राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हम चाहते हैं कि राम मंदिर पर सरकार अध्यादेश लेकर आये. उन्होंने, “कहा कि हम चाहते हैं हिन्दू एक हो जाएं और हमारी एकता क़ायम रहे. मेरी अयोध्या आने की वजह राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण है. हम सरकार के साथ हैं और हम सब मिलकर राम मंदिर बनाएंगे.” उद्धव के रामलला के दर्शन के समय कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. अयोध्या में शिवसेना के सांसदों ने ढोल नगाडों के बीच उद्धव का स्वागत किया. शिवसेना प्रमुख पत्नी और बेटे के साथ विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे. हवाई पट्टी पर अयोध्या प्रशासन के साथ शिवसेना के नेताओं ने उनका स्वागत किया. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे का यह पहला अयोध्या दौरा है. इससे पहले वह पिछले साल नवंबर के महीने में यहां की यात्रा पर आए थे. वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर के निर्माण में कोई संशय नहीं है और यह अवश्य बनेगा. उन्होंने कहा कि जरूरी हुआ तो कानून बनाकर मंदिर का निर्माण किया जाएगा. शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा था कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पिछले साल नवंबर में किया गया वादा पूरा कर रहे हैं कि वह चुनाव बाद यहां फिर आएंगे. उन्होंने रामलला को राजनीति का नहीं बल्कि आस्था का विषय बताया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






