लखीमपुर खीरी| मूड़ा गालिब गांव की जमीन अंदर-अंदर धधक रही है। पहली नजर में प्रशासन और वन विभाग ने यह माना भी है। प्रशासन ने जमीन धधकने का कारण कुछ और ही बताया है। प्रशासन का कहना है कि अंदर की जमीन की लेयर में सूखे पेड़-पौधे हैं, जो भीतर ही दहक रहे हैं। वन विभाग को आशंका है कि इस जमीन की आग कहीं रेहरिया के जंगल को न जलाने लगे। मूड़ा गालिब गांव में शुक्रवार को सामने आए अजीबोगरीब वाक्ये से गांव के लोग खौफ में हैं। कोई इसे कयामती वाक्या कह रहा है तो कोई ज्वालामुखी का कयास लगा रहा है। सुबह मूड़ा गालिब के लोग जब खेत पर गए तो एक हिस्से की जमीन उनको ज्यादा गर्म लगी। उस पर जले हुए पेड़, पौधे, टहनियां, पुआल आदि पड़ा हुआ था। गांव वालों ने देखा कि जमीन जली हुई है और उस पर दरारें पड़ चुकी हैं। लोगों ने जब मिट्टी की ऊपरी परत हटाई तो उनको धुंआ निकलता दिखाई दिया। इससे डर और बढ़ गया। मामले की सूचना एसडीएम मोहम्मदी को दी गई। एसडीएम ने तहसीलदार विकास दुबे को गांव भेजा। विकास दुबे ने गांव वालों से बातचीत की। उधर मोहम्मदी की रेहरिया चौकी के इंचार्ज उग्रसेन सिंह, डीएफओ समीर वर्मा की ओर से वन विभाग की टीम भी पहुंच गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






