प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना सरकार ने जारी किया है। इस योजना का लाभ उठाने की लिए किसानों को हर महीने औसत 100 रुपए देने होंगेऔर योजना को लेने वाले किसानों को 60 साल पूरा होने पर 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
इस योजना के तहत वह किसानों के पेंशन कोष के लिए सरकार किसान के बराबर का अंशदन करेगी।
18 बर्ष से 40 साल के किसान इस योजना का लाब्ज उठा सकते हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यों से 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच के किसानों का पंजीकरण करने के लिए कहा है। किसान की उम्र जितनी कम होगी उसका अंशदान उतना ही कम आएगा।
मोदी सरकार ने किसान पेंशन योजना स्कीम में तीन साल में 5 करोड़ किसानों की शामिल करने की योजना बनाई है। इससे सरकारी खजाने पर 10,774.5 करोड़ सालाना बोझ पड़ेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को इस योजना को जल्द जल्द से लागू करने को कहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों को 6,000 रुपये सालाना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किसानों को 3000 रूपये पेंशन देने का निर्णय किया गया।
किसानों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन, सरकार ने जारी की नई स्कीम

उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट