सिद्धार्थनगर। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता ने राजस्व परिषद खतौनी में खातेदारों और उसके सहखातेदारों का नाम दर्ज करने के लिए अभियान चलाए जाने का निर्देश सभी जिला अधकारियों को जारी किया है।
उन्होंने बताया फसली वर्ष 1426 इसी माह 30 जून को समाप्त हो रहा है। 1 जुलाई से फसली वर्ष 1427 शुरू हो रहा है। इसीलिए 18000 राजस्व गावों में खतौनी पुनर्निरीक्षण एवं उनमे दर्ज खातेदारों एवं सहखातदारों के खातावार एवं गाटावार अंश का निर्धारण करने की कार्यवाही की जानी है। डीएम इसकी सूचना 18 से 30 जून के बीच प्रकाशित कराएंगे। लेखपाल 1 से 31 अगस्त तक गाटा नम्बरवार से खतादारों एवं राजस्व समिति के परामर्श से तैयार करेंगे। लेखपाल 1 से 30 नवंबर तक गाटा नंबर एवं प्रस्तावित अंश के लिए खतादारों को आरा सी पत्र भेजेगा।
खाता धारकों द्वारा अंशनिर्धारण पर आपत्ति एवं सुधारीकरण के लिए 1 से 30 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






