सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के बांसी, उस्का और नौगढ़ मे विभीन्न दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ कल छापा मारकर 24,800 रुपये जुर्माना वसूला गया।
एसडीएम बाँसी प्रबुद्ध सिंह ने कल शाम बांसी कस्बे में दुकानों व ठेले पर छापा मारकर प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले आठ दुकानदारों से 4800 रुपये जुर्माना वसूला और हिदायत की दी कि दोबारा पॉलिथीन मिलने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। रोडवेज चौराहे,पुरानी कचहरी, मछली मंडी और कोतवाली रोड पर छापा मारा।
नौघढ़ में सीओ सदर सुनील कुमार सिंह व एसडीएम उमेश चंद्र ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शहर के पुरानी नौगढ़ की पांच दुकानों से 19 हजार का जुर्माना वसूला और कड़े शब्दों में हिदायत दी कि अगर पॉलिथीन मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उसका में नगर पंचायत और पुलिस के संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित पॉलिथीन की जांच की गई तथा तीन दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन पाया गया और एक हजार का जुर्माना लगाया गया। लोगों को सख्त हिदायत दी कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






