लखीमपुर खीरी| पंजाब धान रोपाई करने गए युवक की सड़क हादसे में मौत 10 तारीख को हंसी हंसी अपने घर से निकले 54 लोग जिनमें गांव डलवा पुर से 35 लोग थे बाकी लोग अन्य पड़ोसी गांव से थे सभी लोग पंजाब के पटियाला में पूर्ववर्षों की भांति धान लगाने जा रहे थे। यहां से गाजियाबाद पहुंचने के बाद पटियाला निवासी परविंदर को फोन लगाया कि हम लोग गाजियाबाद आ गए हैं हमें ले जाओ इस पर परविंदर अपने यहां से एक पिकअप लेकर आया जिसमें सभी 54 लोगों को बिठाकर अपने फार्म पर लिए जा रहा था रास्ते में जिला बागपत के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर खेकड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास गाड़ी का टायर फट जाने से गाड़ी एक्सप्रेस वे पर पलट गई जिससे गाड़ी में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया जिसमें एक युवक मुकेश पुत्र राम सिंह की मौके पर मौत हो गई स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को खेकड़ा सीएचसी व कुछ लोगों को जिला अस्पताल बागपत में एडमिट कराया गया खबर गांव में गांव में मिलते ही कोहराम मच गया गांव के ही नीरज सिंह द्वारा परिजनों को वहां ले जाया गया वहां जाकर कई लोगों को देखा जिनकी हालत गंभीर थी नीरज सिंह द्वारा जिला बागपत प्रशासन से मदद मांगी गई जिसमें अपर जिला अधिकारी अवनीश कुमार मिश्रा के द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित कर तुरंत ट्राला की व्यवस्था कराई गई तथा घायलों को लेकर आज तड़के सुबह गांव पहुंचे जहां से घायलों को ले जाकर लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया व शव का दाह संस्कार कर दिया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






