सिद्धार्थनगर। जनपद में कल आये तूफ़ान की वजह से 3 आंधी के चपेट में आने से और एक के उपर बिजली गिरने से मौत हो गई। कल हमने आपको दो लोगो को मरने की खबर दी थी। देर शाम तक कुल चार मौतों की सुचना प्राप्त हुई है।
जनपद में बन रहे मेडिकल कॉलेज में एक टीन का शेड उड कर मजदूर के सर पर जा गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए रहीम, समीम और अब्दुल सलाम तीन मजदूर पॉलिथीन ओढ़ कर बैठे थे, अचानक आंधी के कारण तीन शेड उड़ा और उनके उपर जा गिरा। इससे रहीम के सर आ ऊपरी हिस्सा फट गया और उसकी मौत ही गई। बाकी दोनों मजदूरों को भी छोटे आई हैं। तीनो बिहार के रहने वाले हैं।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पेडार गाव में एक पेड़ के टूट क्र गिर जाने से एक बृद्ध महिला की मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए बुधना पत्नी साधुशरण पेड़ के नीचे खड़ी थी पेड़ टूटकर इसके ऊपर गिर गया और मौत हो गई।
एक अन्य घटना ढेबरुआ थान क्षेत्र के ढेबरुआ चौराहे की है। युवक घर से दवा लेने कें लिये चौराहे पर आया था की तेज आंधी और तूफ़ान में पेड़ उसके ऊपर पेड़ गिर गया और उसके नीचे दब जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
एक अन्य घटना में शोहरतगढ़ तहसील की है। बिजली गिरने के ग्रामपंचायत चौहट्टा के निवासी बृज भान यादव की मौत हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






