लखीमपुर खीरी| अलीगढ़ में मासूम की निर्मम हत्या को लेकर लोग उबल रहे हैं। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के शहर अध्यक्ष रामकुमार सिंह अपने तमाम पदाधिकारी नवीन गिरि, दिलीप गुप्ता, हर्षित सिंह, गौरव पांडेय, सौरभ कुमार के साथ तहसील पहुंचे जहां एसडीएम को संबोधित ज्ञापन उनकी गैर मौजूदगी में सहायक राजस्व अधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि अलीगढ़ में मासूम के साथ जो घटना हुई है उस पर कतई नरमी न दिखाई जाए। आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए जिससे उन्हें और अपराध करने वालों को सबक मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






