लखीमपुर खीरी| धौरहरा क्षेत्र से भाजपा सांसद रेखा वर्मा पर सिपाही द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें को लेकर अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। बुधवार को अपना दल एस के तमाम पदाधिकारी कपिल वर्मा की अगुवाई में तहसील पहुंचे जहां उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुनन्दू सुधाकरन को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि सांसद रेखा वर्मा पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस कराया जाए। लंबे अर्से से जमें मोहम्मदी कोतवाल को हटाया जाए। उनका कहना है कि कोतवाली मोहम्मदी तैनात सिपाही श्याम सिंह और पूरा स्टाफ भ्रष्टाचार में लिप्त है। कोतवाल ने सिपाही के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराकर सांसद की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। पदाधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम जन सभाओं में रेखा वर्मा के समक्ष कोतवाल की कार्य प्रणाली को रखा गया था। सांसद जी ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद वह सभी प्रकरणों की जांच करवाएंगी जिसे लेकर यह षड़यंत्र रचा गया है। कार्यकर्ताओं ने दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने और कोतवाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष पटेल, कपिल वर्मा, विशाल वर्मा, अभिषेक वर्मा, रंजीत वर्मा, देवेन्द्र सिंह, शिवम पटेल, राहुल वर्मा, राजीव वर्मा आदि पदाधिकारी शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






